टीएमसी ने कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक छात्रा से हुई गैंगरेप की घटना की निंदा की है। टीएमसी ने X पर लिखा, "कोलकाता पुलिस ने सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इंसाफ होकर रहेगा।" पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।