Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इज़रायली एयरस्ट्राइक में मारा गया हमास का को-फाउंडर हखाम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Sunday, 29 June, 2025
इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उसने गाज़ा सिटी में एक एयरस्ट्राइक में हमास के टॉप लीडर हाकम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराया है। आईडीएफ के मुताबिक, अल-इस्सा 7 अक्टूबर 2023 को इज़रायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था और हमास के सैन्य विंग के संस्थापक सदस्यों में से एक था।