ईरान पर शुक्रवार को इज़रायल के हवाई हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में 13% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान अमेरिकी वेस्ट टेक्सस (डब्ल्यूटीआई) क्रूड की कीमत $3.94 या 5.79% बढ़कर $72.04 प्रति बैरल हो गई जबकि ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत $3.87 या 5.58% बढ़कर $73.23 प्रति बैरल हो गई है।