रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के साथ संघर्ष इज़रायल को भारी पड़ रहा है। ईरान के साथ संघर्ष में इज़रायल हर रोज़ $725 मिलियन खर्च कर रहा है। इसमें सिर्फ जेट फ्यूल और हथियारों पर प्रतिदिन $300 मिलियन खर्च हो रहे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, ईरान के खिलाफ ऑपरेशन के शुरुआती 48 घंटों में इज़रायल ने $1.45 बिलियन खर्च किए हैं।