रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल द्वारा शुभमन गिल को विकेट के पीछे कैच पकड़े जाने को लेकर आउट देने पर सवाल उठाया है जिसमें बल्ले और बॉल में संपर्क नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, "इतने गैप में...मैं अपनी कार...पार्क कर सकता हूं।" गौरतलब है, शुभमन द्वारा डीआरएस लेने के बाद पॉल को निर्णय बदलना पड़ा था।