राजकोट (गुजरात) के डीडीओ और आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने ट्विटर पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया और लिखा, "इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन...हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार 👏👏।" रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम छोटू खान है और उनकी उम्र 5 वर्ष है। एक यूज़र ने वीडियो को लेकर लिखा, "अद्भुत, अकल्पनीय।"