नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग से संबंधित 'गंभीर और लगातार उल्लंघन' को लेकर एअर इंडिया के 3 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल पद से हटाने का आदेश दिया है। गौरतलब है, 12 जून को एअर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ क्षण बाद क्रैश हुआ था जिसमें 270 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।