इंफ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी के हत्या के आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों के समर्थन में पंजाब में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में अमृतपाल को 'कौम दा हीरा और इज़्ज़तां दे राखे' बताया गया है।" गौरतलब है, बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार से कमल कौर भाभी का शव बरामद हुआ था।