₹25,000 की इनामी 'लेडी डॉन' काजल खत्री को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काजल पर जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर जनवरी-2024 में नोएडा में एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या करवाने का आरोप है। सूरज, गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई था और कपिल व प्रवेश में विवाद था। बकौल रिपोर्ट्स, काजल, कपिल की प्रेमिका है।