अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने 'अपनी समकालीन ऐक्ट्रेसेस से प्रतिस्पर्धा' को लेकर कहा है कि वह 'कौन क्या कर रहा है' और 'किसने बेहतर किया' जैसी चीज़ों से ऊपर उठ चुकी हैं। उन्होंने कहा, "बेशक...इंसान होने के नाते हम सभी में असुरक्षा की भावना रहती है लेकिन हम खुद को लेकर आश्वस्त हैं।" बकौल जान्हवी, सभी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।