Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इनसाइडर का टैग लेने के लिए 'A' लिस्टर स्टार्स के तलवे चाटने पड़ते हैं: मनोज बाजपेयी
short by रुचिका सैनी / on Saturday, 19 October, 2019
मनोज बाजपेयी ने कहा है, "जब तक आपको तथाकथित A लिस्टर स्टार्स का समर्थन नहीं मिलता तब तक आप इनसाइडर नहीं माने जाते।" उन्होंने आगे कहा, "समर्थन तभी मिलेगा जब आप उनके तलवे चाटना शुरू कर देंगे...जब आप उनकी हर बात पर हां कहना शुरू कर देंगे।" बाजपेयी ने कहा कि यह एक तरह का मानसिक संघर्ष होता है।
read more at Times Now