इमरजेंसी के समय पैसा जुटाने के लिए बैंक या एनबीएफसी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर एडवांस कैश, सैलरी पर काम करने वाले कर्मचारी के लिए एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड एडवांस, प्रॉपर्टी पर लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (बैंक अकाउंट में जमा रकम से ज़्यादा पैसे निकालने की इज़ाज़त) भी अच्छे विकल्प हैं।