इराक के नजफ में दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान स्थित है जिसे वादी-ए-सलाम कहा जाता है। 917 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के पैगंबरों, राजाओं समेत 60 लाख से ज़्यादा शव दफन हैं। यूनेस्को के अनुसार, इस कब्रिस्तान में शव 1400 से ज़्यादा सालों से दफ़न हो रहे हैं। नजफ में हज़रत अली की दरगाह है।