इटरनल (ज़ोमैटो) के पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद इन्फो एज लिमिटेड के शेयर की कीमत में लगभग 4% का उछाल आया है। इन्फो एज इंडिया के पास इस फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म कंपनी में 12.38% हिस्सेदारी है जो 119 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है। इन्फो एज ने 2010 में ज़ोमैटो में ₹4.7 करोड़ का निवेश किया था।