स्कूल के बाद समोसा बेचने का काम करने के बावजूद एनईईटी-यूजी की परीक्षा में 720 में 664 अंक लाकर पास होने वाले नोएडा (यूपी) के 18-वर्षीय सन्नी कुमार ने कहा है, "मैंने बहुत मेहनत की लेकिन इस तरह वायरल नहीं होना चाहता।" सन्नी ने 'एनडीटीवी' से कहा, "मैं चाहता हूं कि बहुत बड़ा आदमी बन जाऊं...उसके बाद लोग मुझे जानें।"