मल्टीबैगर स्माल कैप स्टॉक रेम्सन्स इंडस्ट्रीज़ के शेयर की कीमत गुरुवार को 17% उछलकर ₹139.80 पर पहुंच गई। यह उछाल कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन.वी. से ₹300 करोड़ से ज़्यादा के कई ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई। यह एग्रीमेंट रेम्सन्स इंडस्ट्रीज़ के इतिहास में सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है।