इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर और मंदी के डर की वजह से बेहद गंभीर स्थिति में 2025 के अंत तक सोने का भाव $4500 प्रति औंस (₹1,36,000/10 ग्राम) तक पहुंच सकता है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड का टारगेट प्राइस इस साल का $3700 प्रति औंस है।