लोकलसर्कल्स के सर्वे के अनुसार, इस साल त्योहारों के सीज़न में शहरी भारतीय ₹1.84 लाख करोड़ तक खर्च करेंगे। सर्वे में 342 शहरों के 49,000 जवाबों को शामिल किया गया। सर्वे में 'त्योहारों पर कितना खर्च करेंगे?' सवाल पर 4% लोगों ने ₹1 लाख से ज़्यादा, अन्य 4% ने ₹50,000 से ₹1 लाख और 18% लोगों ने ₹20,000-₹50,000 जवाब दिया।