इस सप्ताह (9-13 जून) शेयर बाज़ार में गिरावट के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स रहे जिनमें पांचों दिन लगातार तेज़ी देखने को मिली। इस सप्ताह के टॉप-5 गेनर्स में ज़ोडिएक-जेआरडी-एमकेजे (62.83%), एजकॉन ग्लोबल सर्विसेज़ (32.60%), शाह मेटाकॉर्प (46.43%), यूएच ज़ावेरी (40.62%) और ओमेगा एजी-सीड्स पंजाब (30.05%) शामिल हैं। गौरतलब है, इस हफ्ते सेंसेक्स व निफ्टी में 1.5% से अधिक गिरे हैं।