Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस सरकारी कंपनी को जून तिमाही में हुआ ₹8,734 करोड़ का मुनाफा, देगी ₹5.5 का डिविडेंड
short by Vipranshu / on Thursday, 31 July, 2025
सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के ₹10,934 करोड़ के मुकाबले 20.1% घटकर ₹8,734 करोड़ रह गया। वहीं, रेवेन्यू भी 4.4% घटकर ₹35,842 करोड़ रहा। नतीजों के साथ कंपनी ने ₹5.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।