Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट में भी है इनका शानदार प्रदर्शन
short by Tanya Jha / on Sunday, 18 May, 2025
इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे जिनमें बोराना वीव्स, बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़, डार क्रेडिट ऐंड कैपिटल और यूनिफाइड डेटा-टेक शामिल हैं। बोराना का आईपीओ ₹63 के जीएमपी पर, डार क्रेडिट का आईपीओ ₹12 के जीएमपी और बेलराइज़ का आईपीओ ₹17 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, यूनिफाइड डेटा का आईपीओ ₹175 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।