इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) ने ऑडियो बयान जारी कर अबु बकर अल-बगदादी की मौत की पुष्टि की है और अबु इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी को अपना नया ‘खलीफा’ (नेता) नियुक्त करने का ऐलान किया है। आई.एस. ने अपने प्रवक्ता अबु अल-हसन अल-मुहाजिर के मारे जाने की भी पुष्टि की। सीरिया में अमेरिकी रेड के दौरान बगदादी ने खुद को उड़ा लिया था।