सीतामढ़ी (बिहार) के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक शख्स से कह रहे हैं, "हमको रात के 12 बजे फालतू डिस्टर्ब मत किया करिए।" देवेश कह रहे हैं, "ई साला, इतना रद्दी और हरा*** है बिहार का आदमी, रात-दिनभर यही फोन करेगा, यही बिहार है, रात में फोन मत कीजिए।"