Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ईडी ने मनी लॉन्डरिंग केस में तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी की ₹41.9 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज़
short by अक्षत मित्तल / on Tuesday, 18 July, 2023
ईडी ने मंगलवार को बताया कि उसने अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री के. पोनमुडी और उनके बेटे की ₹41.9 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़ की है। ईडी ने सोमवार को पोनमुडी के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी और ₹81.7 लाख की नकदी और ₹13 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा भी ज़ब्त की।
read more at Twitter