अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के शेयर गुरुवार को 2% से अधिक गिरकर ₹1343.15 प्रति शेयर पर आ गए। यह शेयर में लगातार सातवें सेशन में गिरावट है और पिछले 5 दिनों में 6% से अधिक की गिरावट आई। निवेशक ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच इज़रायल में इसके प्रमुख बंदरगाह हाइफा को संभावित खतरे के बारे में चिंतित हैं।