इज़रायल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार दिया है। शादमानी को चार दिन पहले देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने इस पद पर नियुक्त किया था। बकौल आईडीएफ, उसने पांच दिनों में दूसरी बार उसके हमलों में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ की मौत हुई है।