अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएआईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि ईरान कुछ ही महीनों में या उससे भी पहले समृद्ध यूरेनियम का फिर से उत्पादन शुरू कर सकता है। ग्रॉसी ने कहा कि अमेरिकी हमलों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया लेकिन वे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं।