पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल के पहले टेस्ट मैच में कई कैच छोड़ने पर कहा है, "इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस होती है और ठंडे मौसम में चोट से बचने के लिए खिलाड़ी उंगलियों पर पट्टी बांधते हैं।" उन्होंने कहा, "पट्टी स्पॉन्ज की तरह काम करती है जिससे गेंद टकराकर बाउंस होकर बाहर निकल जाती है।"