Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उत्तराखंड पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली दुल्हन को किया गिरफ्तार
short by / on Sunday, 8 June, 2025
रुद्रपुर (उत्तराखंड) में एक ठग दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर नकली शादी कर ससुराल वालों से ₹10 लाख ठगने का आरोप है। शादी के कुछ दिन बाद वह जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई थी। महिला के पास से ठगी की ₹50 हजार की नकदी और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है।
read more at News Hindi