पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में मंगलवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर एक विशालकाय चट्टान खिसककर सड़क पर आ गिरी जिससे ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच रास्ता बंद हो गया। वाहनों की आवाजाही रुकने से सैकड़ों यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं। बीआरओ ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।