उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जानकीचट्टी गांव में फंसे 150 मराठी पर्यटकों की मदद के लिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की। उन्होंने पर्यटकों से फोन पर बात कर भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र सरकार हर संभव मदद करेगी। राहत कार्य जारी हैं।