देहरादून (उत्तराखंड) के आईएसबीटी से दिल्ली के लिए चलने वालीं नॉन स्टॉप वॉल्वो बसों का किराया ₹203 तक कम कर दिया गया है और इन बसों के रूट भी बदल दिए गए हैं। फिलहाल ये बसें रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ होकर दिल्ली जाती हैं और इसका किराया ₹954 होता है लेकिन अब बसें सहारनपुर-शामली होकर दिल्ली जाएंगी और किराया ₹751 होगा।