उत्तर प्रदेश के दशहरी आम का 1200 किलो का पहला सीधा निर्यात दुबई को हुआ। लखनऊ के मैंगो पैक हाउस से रवाना यह कन्साइनमेंट दो एफपीओ द्वारा भेजा गया। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल और इंडो-जर्मन एएमडी प्रोजेक्ट के सहयोग से किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ा गया। इससे वैश्विक मंच पर यूपी के आम को नई पहचान मिली।