Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उधारकर्ता के आर्थिक संकट से जूझने पर क्या बैंक कर सकता है EMI सस्पेंशन?
short by Vipranshu / on Thursday, 7 August, 2025
एनडीटीवी प्रॉफिट के अनुसार, जब उधारकर्ता आर्थिक संकट से जूझता है तो उस समय बैंक 'लोन मोरेटोरियम' के ज़रिए ईएमआई को अस्थाई (आमतौर पर 90 दिन के लिए) सस्पेंशन करते हैं। बकौल रिपोर्ट, नौकरी छूटने, गंभीर बीमारी या किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में इसका अनुरोध किया जा सकता है। हालांकि, मोरेटोरियम की अवधि में लोन पर ब्याज बढ़ता है।
read more at NDTV Profit