एनडीटीवी प्रॉफिट के अनुसार, जब उधारकर्ता आर्थिक संकट से जूझता है तो उस समय बैंक 'लोन मोरेटोरियम' के ज़रिए ईएमआई को अस्थाई (आमतौर पर 90 दिन के लिए) सस्पेंशन करते हैं। बकौल रिपोर्ट, नौकरी छूटने, गंभीर बीमारी या किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में इसका अनुरोध किया जा सकता है। हालांकि, मोरेटोरियम की अवधि में लोन पर ब्याज बढ़ता है।