Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उनके घुटने जबाव दे चुके हैं, रिफ्लेक्स कमज़ोर हो गए हैं: धोनी को लेकर के श्रीकांत
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 21 May, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सीएसके के बल्लेबाज़ एमएस धोनी को लेकर कहा है कि उनके घुटने जबाव दे चुके हैं व उनके रिफ्लेक्स अब कमज़ोर हो गए हैं। उन्होंने कहा, "धोनी की उम्र बढ़ रही है और उनसे ज़्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती।" उन्होंने धोनी के लिए कहा, "आप बार-बार आकर खेल को खराब नहीं कर सकते।"