अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के लुक्स और बुद्धिमत्ता की तारीफ करते हुए उन्हें 'स्टार' कहा है। ट्रंप ने कहा, "उनका चेहरा...उनका दिमाग...उनके होंठ और जिस तरह वह बोलती हैं...उनके होंठ ऐसे चलते हैं जैसे वह कोई मशीन गन हो...मुझे नहीं लगता कि किसी के पास लेविट से बेहतर प्रेस सचिव रहा है।"