इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाना साहसी फैसला है। उन्होंने कहा, "अब शुभमन गिल भारतीय टेस्ट क्रिकेट का नया चेहरा हैं और यह सबके सामने है।" बकौल वॉन, गिल को बहुत कुछ साबित करना होगा और उनमें बड़े मौकों पर अच्छा खेलने की क्षमता भी है।