रिपोर्ट्स के मुताबिक, उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 68 नामांकन दाखिल हुए जिनमें से सिर्फ दो ही वैध पाए गए जो एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी के हैं। बकौल रिपोर्ट्स, केरल के एक उम्मीदवार जोमन जोसेफ पर अपने नामांकन में कई सांसदों के फर्ज़ी हस्ताक्षर करने का आरोप लगा है।