Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उबर इंडिया का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 35% घटकर रहा ₹216 करोड़
short by अक्षत मित्तल / on Thursday, 22 December, 2022
कोविड​​​​-19 के बाद यात्रा की मांग में आई बढ़ोतरी के बीच उबर इंडिया का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 35% घटकर ₹216 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष में ₹334 करोड़ था। कंपनी का खर्च भी वित्त वर्ष 2022 में 13.4% घटकर ₹853 करोड़ रहा। वहीं, कंपनी का विज्ञापन खर्च भी इस वित्त वर्ष 64% घटा।
read more at Financial Express