Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उम्मीद से बेहतर रहे इन्फोसिस के नतीजे, पहली तिमाही में कमाया ₹6,921 करोड़ मुनाफा
short by Vipranshu / on Wednesday, 23 July, 2025
इन्फोसिस ने बुधवार को अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ व रेवेन्यू 7.5% बढ़कर ₹42,279 करोड़ हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में कंपनी का प्रॉफिट ₹6,368 करोड़ व रेवेन्यू ₹39,368 करोड़ था। यह नतीजे बाज़ार की उम्मीद से बेहतर बताए जा रहे हैं।