शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम आपस में नहीं लड़ते हैं। उन्होंने कहा, "अजीब सी बात है...मैं वही सोच रहा हूं कभी आज तक लड़ाई हुई नहीं।" शाहरुख ने आगे मज़ाक में कहा, "उम्मीद है कि भविष्य में भी वे ऐसा नहीं करेंगे...वरना प्रॉपर्टी बांटने में दिक्कत होगी।"