Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उसे 10 मिनट/दिन सूरज की रौशनी दिखाते हैं: कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय इंजीनियर का परिवार
short by खुशी / on Tuesday 25 March, 2025
कतर में कथित तौर पर डेटा चोरी के आरोप में 1 जनवरी से हिरासत में कैद टेक महिंद्रा के एग्ज़ीक्यूटिव व भारतीय इंजीनियर अमित गुप्ता के परिजन ने कहा है कि उसे खुदकुशी के ख्याल आ रहे हैं। परिजन ने बताया, "उसे 10 मिनट/दिन सूरज की रौशनी नसीब होती है...शुरुआत के 48-घंटों में उसे...खाने व सोने तक नहीं दिया गया।"