'इंडिया टुडे' ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में इकलौते जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश की जान एक संकरे गैप और नरम मिट्टी की वजह से बची। बकौल रिपोर्ट, वह दो इमारतों के बीच गैप में गिरे व इस मिट्टी ने उन्हें जानलेवा चोट से बचा लिया।