क्रैश हुए एअर इंडिया विमान की जांच रिपोर्ट में एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया है जिसके मुताबिक, विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) हादसे से पहले चालू हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इंजनों का N2 वैल्यू न्यूनतम निष्क्रिय गति से नीचे चली गई और RAT हाइड्रोलिक पंप ने हाइड्रोलिक पावर की सप्लाई शुरू कर दी थी।