Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक झटके में 64% टूट गए रेमंड के शेयर, ₹551 पर आया शेयर का दाम
short by Aakanksha / on Wednesday, 14 May, 2025
रेमंड लिमिटेड के शेयर बुधवार को एक झटके में करीब 64% टूटकर ₹1,561.30 से ₹551.20 पर आ गए और यह गिरावट रियल एस्टेट इकाई रेमंड रियल्टी के डीमर्जर की एक्स-डेट पर ट्रेडिंग के चलते आई है। शेयरधारकों को रेमंड लिमिटेड के हर शेयर पर रेमंड रियल्टी का 1 शेयर मिलेगा। गौरतलब है, डीमर्जर 1 मई 2025 को कंप्लीट हुआ था।