अभिनेत्री आशा नेगी ने 'हॉटरफ्लाई' को बताया है कि एक कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर ने कास्टिंग काउच को लेकर उनका ब्रेनवॉश करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि तब वह 22-वर्ष की थीं और को-ऑर्डिनेटर ने कहा था कि टीवी के सभी बड़े ऐक्टर्स ने यह किया है। उन्होंने बताया, "उससे कहा था...अगर यही तरीका है तो मैं काम नहीं करूंगी।"