Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक बार दुबई मॉल में शॉपिंग करते हुए एक दिन में ₹23 लाख खर्च कर दिए थे: ऐक्ट्रेस समीरा रेड्डी
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Wednesday, 4 September, 2024
अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक बार उन्होंने दुबई में खरीदारी के दौरान एक ही दिन में ₹23 लाख खर्च किए थे। उन्होंने कहा, "दुबई के एक मॉल में ₹23 लाख खर्च किए थे...ऐसा पर्सनल शॉपर्स (शॉपिंग के दौरान सुझाव देने व खरीदारी में मदद करने वाले लोग) के चलते हुआ...अब उनसे दूर रहती हूं।"
read more at Hindustan Times