इटली के मिलान एयरपोर्ट पर चेक-इन डेस्क पर कैरी-ऑन लगेज का वज़न तय सीमा से अधिक होने को लेकर टोके जाने पर एक चीनी महिला फर्श पर लेटकर हाथ-पांव पटकते हुए ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बकौल रिपोर्ट्स, एयरपोर्ट स्टाफ ने महिला से लगेज से कुछ सामान हटाने या अतिरिक्त शुल्क भरने को कहा था।