फाइनेंशियल एक्सपर्ट तपस चक्रवर्ती ने बताया है कि भारत में मिडल क्लास की सबसे बड़ी मुसीबत महंगाई या टैक्स नहीं बल्कि ईएमआई है। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, "कमाएं→उधार लें→चुकाएं→फिर दोहराएं→कोई बचत नहीं→फिर से स्वाइप करें...यह आज की हकीकत है...ईएमआई का उद्देश्य मदद करना था लेकिन अब यह जीवन जीने का तरीका बन गया है...हम चुपचाप कर्ज़ बढ़ाते जा रहे हैं।"