बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने 2011 में फुटबॉलर लियोनेल मेसी से हुई मुलाकात का किस्सा शेयर कर बताया है कि फ्रेंडली मैच के लिए अर्जेंटीना की टीम कोलकाता आई थी और उस दौरान वह उसी होटल में ठहरे थे जिसमें मेसी रुके थे। उन्होंने कहा, "मैं दो दिन लगातार लिफ्ट से आता-जाता रहा…आखिरकार लिफ्ट में उनसे (मेसी) मुलाकात हुई।"